हंसडीहा रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
हंसडीहा रेलवे स्टेशन का शनिवार को मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पैनल में स्टेशन प्रबंधक के कार्यों की समीक्षा की.
प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा रेलवे स्टेशन का शनिवार को मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पैनल में स्टेशन प्रबंधक के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही टेलिकॉम, रीलेरूम, सोलर पैनल, पार्किंग स्थल, टिकट काउंटर के साथ साफ सफाई का निरीक्षण किया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कार्यों में सुधार करने का निर्देश दिया. रेलवे कर्मी से भी समस्याएं सुनीं. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस स्टेशन से दर्जन भर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन के साथ अनारक्षित टिकटों की बिक्री वर्ष में एक करोड़ से अधिक है, फिर भी यहां पर आरक्षण टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है. रात के समय हंसडीहा में आने वाली ट्रेनों में सियालदह पैसेंजर, गोड्डा दुमका पैसेंजर, भागलपुर हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन का एक साथ कनेक्शन बनाने पर इस क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. डीआरएम श्री गुप्ता ने बातों को ध्यान में लेने की बात कही है. वहीं इस मौके पर सिंग्नल डीइएन कोडिनेशन नीरज कुमार, सीनियर डीएमइ एसके. तिवारी, सीनियर डीएसटी आदित्य अंबर, एरिया मैनेजर सह एसीएम प्रवीण कुमार, भागलपुर ब्रांच लाइन के यातायात रेल निरीक्षक पवन कुमार झा, वाणिज्य टिकट निरीक्षण फूलकुमार शर्मा, स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश कुमार-1, मिथिलेश कुमार-2, पोटर सूरज कुमार, शिव कुमार राउत के अलावा रेल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है