पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अवश्य करें : नपं प्रशासक

पर्यावरण पखवाड़ा के तहत नपं में फलदार पौधे का वितरण किया गया, फलदार पौधा वितरण कर दिया पर्यावरण का संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:02 PM
an image

बासुकिनाथ. नपं अंतर्गत पर्यावरण पखवाड़ा के तहत शनिवार को नगर पंचायत बासुकिनाथ के कई वार्डों में फलदार पौधे का वितरण एवं रोपन किया गया. नपं के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच नपं प्रशासक अजमल हुसैन द्वारा फलदार पौधे का वितरण किया गया. फलदार पौधों में आम, जामुन, बेल, लीची का वितरण किया गया. नपं के वार्ड क्षेत्र में पौधा का वितरण किया गया. पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाने पर जोर दिया. साथ ही जीवन में पेड़ के महत्व से सभी को अवगत कराया. कहा प्रत्येक व्यक्ति 10-10 फलदार पेड़ के पौधे लगाकर उसका देखभाल करें. साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं महत्व के बारे में बताया गया. लोगों से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने की अपील की. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद पांचू दास, सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, सिटी मिशन मैनेजर, भाष्कर पंडा, आदित्य शर्मा, कुंदन कुमार एवं सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version