रांची से लौट रहा मसलिया का मजदूर लापता, पिता ने खोजबीन की लगायी गुहार

रोहित कुमार के रांची से गुम हो जाने को लेकर स्नाह दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:52 PM
an image

दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र की बड़ा डुमरिया पंचायत के नवजोड़ा गांव के राधेश्याम सिंह ने अपने 29 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रांची से गुम हो जाने को लेकर स्नाह दर्ज कराया है. राधेश्याम ने बताया कि बेटा अपने गांव के एक साथी राजू सिंह के साथ बेंगलुरु से घर लौट रहा था. 26 अगस्त को ट्रेन से दोनों घर के लिए निकले थे. रांची रेलवे स्टेशन पर 28 तारीख को उतरने के बाद रात साढ़े नो बजे दुमका इंटरसिटी से घर लौट रहे थे. राजू सिंह धनबाद में उतर गया, लेकिन रोहित का कोई अता पता नहीं चला. राजू ने बताया कि दोनों एक साथ रात में खाना खाने के बाद ट्रेन में चढ़े थे. दो दिनों तक न तो रोहित का फोन लगा और न ही उसने फोन किया. अंततः पिता राधेश्याम ने पुत्र की खोजबीन करने की गुहार पुलिस से लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version