पुलिस व पीडब्ल्यूडी विभाग के पहल पर बहाल हुई यातायात फोटो सड़क पर मोबिल गिरने से वाहनों को रानीबहाल में रोका गया सड़क पर बालू का किया गया छिड़काव रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी सड़क के रानीश्वर से मसानजोर तक रात के समय कंटेनर से सड़क पर मोबिल गिरने से दर्जनों बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गये. सुबह सड़क पर मोबिल गिरे होने की सूचना मिलने तथा कई जगहों पर बाइक दुर्घटना होने पर रानीश्वर व मसानजोर थाना की पुलिस तथा पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क पर जहां-जहां ज्यादा मोबिल गिरा हुआ था वहां बालू छिड़काव किया गया तथा यात्री बसों व ट्रकों का रुट बदल कर रघुनाथपुर बरमसिया पथ होकर दुमका की ओर भेजा गया. दोपहर को मसानजोर होकर यातायात बहाल हुई. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मोबिल आमजोड़ा पुल के उपर तथा मसानजोर में गिरा हुआ था. मसानजोर पुलिस वन वे कर दुमका की ओर से सिउड़ी की ओर वाहनों को धीरे धीरे पास कराया.रानीश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर जहां ज्यादा मोबिल गिरा हुआ था वहां बालू छिड़काव कर तथा वाहनों का रुट डायवर्ट कर दुमका की ओर भेजा गया ताकि यातायात बाधित न हो सके. इसके कुछ दिन पहले भी सड़क पर मोबिल गिरने से यातायात प्रभावित हुआ था. यह घटना अक्सर रात के समय ही घटती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है