फोन पर तलाक देने से नाराज पत्नी पर गला रेतने का आरोप
मुर्गीमाेड़ निवासी उपप्रमुख कादिर रजा की बेटी तबस्सुम नूरी के साथ हुई थी, दोनों से दो बच्चे भी हैं
दलाही. मसलिया के उपप्रमुख कादिर रजा की बेटी तबस्सुम नूरी बीबी ने शनिवार की दोपहर पति की जान लेने के लिए चाकू चलाने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल अनवर अंसारी का मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला धावाडंगाल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मसलिया के धावाडंगाल निवासी अनवर अंसारी की शादी सात साल पहले मुर्गीमाेड़ निवासी उपप्रमुख कादिर रजा की बेटी तबस्सुम नूरी के साथ हुई थी. दोनों से दो बच्चे भी हैं. एक साल पहले पति कमाने के लिए हैदराबाद चला गया. पांच दिन पहले लौटा तो चिकनगुनिया हो गया. शुक्रवार को पत्नी ने उसे मिलने के लिए बुलाया, लेकिन नहीं गया. मां रुसना बीबी ने बताया कि दोपहर को बेटा बहू से मिलने के लिए गया. बहू ने पति को आंख बंद करने को कहा और गर्दन पर चाकू से दो बार हमला कर घायल कर दिया. बताया कि शादी के बाद एक दिन भी बहू ससुराल में नहीं रही. वह उन लोगों के साथ रहना नहीं चाहती थी. वहीं, घायल का कहना है कि हैदराबाद से आने के बाद पत्नी से मिलने नहीं जा सका. इस बात पर वह नाराज थी. बहाने से बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. वहीं पत्नी तबस्सुम ने बताया कि पति ने तीन माह पहले ही हैदराबाद से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. इसके बाद कई बार उसके पास आने की बजाय अपने घर आया. एक बजे पति ने फोन कर अंतिम बार मिलने की जिद की. बताया कि मिलने गयी तो घर ले जाने की जिद करने लगे. चाकू निकालकर कहा कि नहीं चलोगी तो आत्महत्या कर लेंगे. चाकू देखकर भाग कर घर चल आयी. इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं मालूम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है