तालाब में डूबकर बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

मसानजोर थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव में नहाने के दौरान तालाब

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:54 PM
an image

दुमका नगर. मसानजोर थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबकर सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका अंकिता हांसदा(7) जामा थाना क्षेत्र के कदमपुर गांव के निवासी किशन हांसदा की बेटी थी. वह बसमत्ता नीम पहाड़ी स्थित संत क्लारेट स्कूल के होस्टल में रह कर यूकेजी में पढ़ती थी. शनिवार को वह अन्य बच्चों के साथ पास के तालाब में नहाने गयी थी, जहां तालाब की गहरायी का अंदाज नहीं लगा सकी और डूब गयी. उस वक्त घटनास्थल पर केवल बच्चे थे. इसलिए बच्ची को निकालने वाला कोई नहीं था. विद्यालय प्रबंधन को जानकारी मिलने पर बच्ची को पानी से निकालकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गयी है. मृतका की मां बीना मुर्मू का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्रावास के बच्चे स्कूल के समीप स्थित तालाब में नहाने गये और गहरे पानी में डूबकर बेटी की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version