दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा घायल

मृतक कुदरत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के खाड़ू कदमा गांव का रहनेवाला

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:20 PM
an image

दुमका नगर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सगरभंगा गांव के पास शनिवार को दो बाइक की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल कुदरत अंसारी (24) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे बाइक सवार का इलाज चल रहा है. मृतक कुदरत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के खाड़ू कदमा गांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक कुदरत बाइक लेकर शिकारीपाड़ा से दुमका आ रहा था. सगरभंगा गांव के पास दो बाइक में भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version