7 एवं 8 अक्तूबर को रांची में सीएम आवास के समक्ष दिया जायेगा धरना

सेवा नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे परियोजनाकर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:47 PM

दुमका. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के आह्वान पर दुमका जिला इकाई द्वारा अध्यक्ष आनन्द शंकर मुर्मू की अध्यक्षता में शनिवार को तमाम परियोजनाकर्मी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे और अपनी लंबित मांगों को पूर्ण करवाने के लिए जिला परियोजना कार्यालय खूटाबांध में धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित हुए. इस प्रदर्शन में जिला परियोजना कार्यालय के कर्मी, प्रखंड कार्यालय के कर्मी एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कर्मी सम्मिलित हुए. इनकी प्रमुख मांगों में वेतन वृद्धि एवं महंगाई के तर्ज पर सीपीआई लागू करने, समूह बीमा एवं चिकित्सा बीमा लागू करने एवं सेवा नियमितीकरण करने की है. उक्त मांगों को पूरा कराने को लेकर सात एवं आठ अक्तूबर 2024 को राज्य, जिला प्रखंड के परियोजना कर्मी एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सभी कर्मी मुख्यमंत्री आवास रांची के समक्ष दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे. श्री मुर्मू ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गयी तो दुर्गापूजा के बाद सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने को विवश हो जायेंगे. धरना-प्रदर्शन में मनोज अंबष्ठ, श्यामसुंदर मोदक, दिलीप कुमार, सुबल चंद्र कपूर, डॉ मोहन ठाकुर, देवेश कुमार सिन्हा, मुमताज अंसारी, रजिया हिलकमर, रवि रंजन, नैयर होदा, जोएल क्रिस्टोफर टुडू, आलोकित कुमार, समीम परवेज, मिरोज ग्लैडशन हेंब्रम, कुसुम बास्की, नेहा वर्मा, मिठू सेन नंदी, प्रभावती, निशा कुमारी, बालानंद, नरेश मिर्धा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version