दुमका हत्याकांड ‘लव जेहाद’ का मामला, बांग्लादेशी आतंकियों व पीएफआई से शाहरुख के संबंध, बोले कपिल मिश्रा
हेमंत सोरेन सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक बेटी को जिंदा जला दिया गया. अब तक सरकार के मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. उनके भाई भी अब तक अंकिता के माता-पिता को सांत्वना देने नहीं पहुंचे.
Kapil Mishra on Dumka Ankita Murder Case: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने दुमका में अंकिता हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है. कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने बुधवार को दुमका में कहा कि उन्हें लगता है कि दुमका का मामला ‘लव जेहाद’ (Love Jehad) का मामला है. उन्होंने कहा कि अंकिता (Ankita Burnt Alive) को जिंदा जलाने वाले शाहरुख और उसके भाई के बांग्लादेशी आतंकवादियों से कनेक्शन सामने आया है. इनके पीएफआई (PFI) से भी संबंध हैं.
मुस्लिम तुष्टिकरण में व्यस्त है हेमंत सोरेन सरकार
उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक बेटी को जिंदा जला दिया गया. अब तक सरकार के मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. उनके भाई भी अब तक अंकिता के माता-पिता को सांत्वना देने नहीं पहुंचे. यह सरकार मुस्लिमों को खुश करने में जुटी हुई है. कपिल मिश्रा ने हेमंत सोरेन सरकार पर मामले की लीपापोती करने के भी आरोप लगाये.
मुख्यमंत्री कहां हैं, उनके भाई कहां हैं : कपिल शर्मा
कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं पूछता हूं कि मुख्यमंत्री कहां हैं. उनके भाई कहां हैं. आज अगर यही दरवाजा अंकिता का न होकर नदीम अंसारी का होता, तो पूरी कैबिनेट आज यहां होती. झारखंड की पूरी सरकार आज यहां होती. उन्होंने कहा कि उनका हेलीकॉप्टर नदीम अंसारी के लिए गया, लेकिन अंकिता के लिए नहीं गया. कपिल मिश्रा ने कहा कि अब तक 28 लाख रुपये जमा हो चुके हैं. पूरे पैसे अंकिता के पिता के अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे.
सरकार पिकनिक मना रही थी, बच्ची तड़प रही थी
कपिल मिश्रा ने पूछा कि जब सरकार का हेलीकॉप्टर नदीम अंसारी के लिए जा सकता है, तो अंकिता के लिए क्यों नहीं गया. वो बच्ची मरने वाली नहीं थी. अंकिता का बयान, उसका वीडियो पूरे देश ने देखा है. अगर यह सरकार गंभीर होती, तो उसे आराम से ठीक किया जा सकता था, क्योंकि वह बोल रही थी. उन्होंने कहा कि सरकार पिकनिक मना रही थी और बच्ची तड़प रही थी. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया अंकिता के साथ खड़ी है, लेकिन झारखंड की सरकार उसके साथ नहीं है.
लव जेहाद के एंगल से जांच होनी चाहिए
कपिल मिश्रा ने कहा कि इस मामले की लव एंगल से जांच होनी चाहिए. चिंता की बात यह है कि यहां का चुना हुआ विधायक कह रहा है कि शाहरुख की गिरफ्तारी हो गयी. उन्होंने पूछा कि क्या शाहरुख की गिरफ्तारी पर बात खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि यह किसी सिरफिरे आशिक का काम नहीं है. यह सोची-समझी हत्या है. पेट्रोल डालकर किसी इंसान को जिंदा जलाने की ट्रेनिंग उसे किसने दी. उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, जब सरकार ऐसे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.