दुमका : नेशनल हाइवे 133 हंसडीहा-गोड्डा मार्ग पर एक और हादसा, 3 घायल

हंसडीहा की ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर गोड्डा की ओर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हंसडीहा थाना को दी जिसके बाद पुलिस दल ने घायलों को प्रथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र सरैयाहाट भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 8:04 AM

नेशनल हाइवे 133 पर हंसडीहा-गोड्डा मार्ग में बारीडीह गांव के जमगड़िया मैदान के पास सोमवार को अज्ञात मारुति वैन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के बारीडीह निवासी बाबूलाल साह (45), भागलपुर जिले के मुंदीचक निवासी रवि कुमार (32) व कोरदाहा निवासी अशोक मंडल (50) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों लोग आपस में रिश्तेदार हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गंगवारा हाट से बारीडीह गांव आ रहे थे. वहीं हंसडीहा की ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर गोड्डा की ओर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू को दी. सूचना मिलने के साथ ही अवर निरीक्षक रामविनय दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. तीनों के पैर में ज्यादा जख्म होने की बात कही जा रही है. चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है.


बासुकिनाथ में ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत

दुमका-देवघर रेलमार्ग पर सोमवार को बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन से चंद मीटर की दूरी पर ट्रेन से काटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बासुकिनाथ निवासी सुढू राव के रूप में हुई है. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है. इस घटना से आश्रितों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रो-रोकर इन सभी का बुरा हाल है. अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि घटना किस तरह से घटित हुई है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: दुमका : ट्रक के चपेट में आने से दो युवकों की मौत , चालक फरार

Next Article

Exit mobile version