14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : कोयला और कचरों से भरा क्लासरूम देख भड़के बीडीओ, फटकार लगाते हुए सीडीपीओ से मांगी रिपोर्ट

पाटनपुर आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को खाने के लिए के सूजी, घी के डिब्बे व मसालाें के पैकेट में मैन्यूफेक्चरिंग व एक्सपायरी डेट नहीं है. बच्चे खुद से थाली धोते हैं.

Dumka News: मसलिया प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ मो अजफर हसनैन यूएमएस पाटनपुर, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि कोयला, लकड़ी तराजू व अन्य कचरों से स्कूल का एक भवन भरा हुआ है. कोयला से स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा था और संयोजिका स्कूल में अनुपस्थित थी. रसोइया बिना धोये सब्जी काट रही थी. गैस का उपयोग नहीं किया जा रहा था. विद्यालय प्रांगण सफाई नहीं थी. रसोइया को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि खाने पीने के सामग्री में साफ सफाई का ध्यान दें. पाटनपुर आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को खाने के लिए के सूजी, घी के डिब्बे व मसालाें के पैकेट में मैन्यूफेक्चरिंग व एक्सपायरी डेट नहीं है. केंद्र में नामांकित 42 बच्चों में नौ बच्चे उपस्थित मिले, इनमें भी कुछ बिना नामांकन के थे. बच्चे खुद से थाली धोते हैं. उन्होंने सेविका व सहायिका को फटकार लगाते हुए सीडीपीओ से रिपोर्ट मांगी. बड़ा डुमरिया पंचायत भवन में वार्ड सदस्य, प्रबुद्ध नगरिक, मुखिया सहित कई लोगों के साथ बैठक की. पंचायत के सेवन रजिस्टर, मनरेगा अभिलेख आदि की जांच में कई पंजियों का संधारण सही तरीके से नहीं किया गया था. पंचायत में गंदगी देख बीडीओ ने नाराजगी जतायी. सफाई रखने व पंजी की अप-टू-डेट रखने का पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया. लाभुक शंभू सिंह के आम बागवानी में सूचना बोर्ड नहीं लगा देख बीडीओ ने रोजगार सेवक को दो दिनों के अंदर लगाने का निर्देश दिया. खुटोजोरी पंचायत के सिगदाडंगाल गांव के आम बागवानी में इंटर क्रॉपिंग करने का निर्देश दिया. मौके पर संजीव प्रसाद, जेइ जयदेव सोरेन, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उत्तम पंडित आदि मौजूद थे.


सिंचाई कुआं की बीडीओ ने की जांच

रानीश्वर : दुमका के रांगालिया पंचायत के लकड़ाघाटी गांव में मनरेगा से बनाये गये सिंचाई कुआं टूटने के मामले की बीडीओ शिवाजी भगत ने गुरुवार को टीम के साथ पहुंच कर जांच की. उन्होंने मुखिया व कर्मचारियों से पूछताछ की. बीडीओ ने बताया कि लकड़ाघाटी में सिंचाई कुएं की प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि इसका पैरापीट तोड़ा गया है. कुएं के पैरापीट से निकाली गयी ईंट लाभुक ने अपने घर में रखी है. बीडीओ ने बताया कि इस मामले की मुखिया व पंचायत सचिव को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. टूटे हुए पैरापीट की लाभुक मरम्मत कराये, नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उधर, हरिपुर में मनरेगा योजना में निर्माणाधीन सिंचाई कुएं की जमीन के नीचे के भाग में दीवार धंस गयी है. बीडीओ ने बताया कि कुएं का पानी निकाल कर क्षतिग्रस्त दीवार की जोड़ाई करने का लाभुक को निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि हरिपुर में सिंचाई कुएं निर्माण कार्य का भुगतान नहीं किया गया है. इसी क्रम में दक्षिणजोल तथा हरिपुर पंचायत के विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया. सभी जगहों पर बच्चे व शिक्षक उपस्थित पाये गये और मनरेगा से संचालित सिंचाई तालाब निर्माण व आम बागवानी आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया गया. टीम में बीपीओ प्रभावती संगीता सोरेन, बीपीआरओ हरिसाधन दत्त, संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक व जेई उपस्थित थे.

Also Read: Dumka News: दुमका के मसलिया में मकान के बाहर खड़ी मारुति स्विफ्ट कार जलकर खाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें