24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : लेन-देन के विवाद में व्यवसायी की पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक गिट्टी, पत्थर का कारोबार करता था. वह हाइवा का मालिक भी था. वह बंगाल से हाइवा में गिट्टी लेकर मुरगुनी में निर्माणाधीन बराज में गिट्टी सप्लाई करता था. घटनास्थल के पास में एक बाइक (जेएच 04 वाई 4185), हेलमेट, चप्पल, शराब व पानी के बोतल आदि पड़े थे.

दुमका, मसानजोर थाना क्षेत्र के मयुराक्षी नदी किनारे रानीबहाल में पत्थर कारोबारी हासिम अंसारी (50) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, हासिम मूल रूप से मसानजोर थाना क्षेत्र के पारसिमला गांव का रहने वाला था. वर्तमान में पश्चिम बंगाल के मोहम्मदबाजार थाना क्षेत्र के बथानडंगाल में रह रहा था. वह गिट्टी, पत्थर का कारोबार करता था. हाइवा का मालिक भी था. वह बंगाल से हाइवा में गिट्टी लेकर मुरगुनी में निर्माणाधीन बराज में गिट्टी सप्लाई करता था. बताया जा रहा है कि इस कारोबार में स्थानीय कई युवक भी शामिल हैं. पुलिस को हासिम का शव ईंट-भट्ठा के पास मिला. उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रुपये के लेन-देन में हासिम की किसी ने हत्या कर दी. हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.


जांच में जुटी पुलिस, दो युवकों से कर रही है पूछताछ

शव एक विवादित ईंट भट्टा के पास पड़ा हुआ था. वहीं पास में एक बाइक (जेएच 04 वाई 4185), हेलमेट, चप्पल, शराब व पानी के बोतल आदि पड़े थे. मंगलवार की सुबह दुमका के मसानजोर थाना क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली, तो थाना प्रभारी सुगना मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल मसानजोर व टोंगरा थाना क्षेत्र के सीमा पर है.

Also Read: दुमका : सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसआइटी गठित, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें