दुमका: वाहन चालकों को दिलायी गयी मतदान करने की शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा प्रतिदिन पूरे जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:22 PM
an image

दुमका. विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो, हर एक योग्य मतदाता 20 नवंबर 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा प्रतिदिन पूरे जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्वीप कोषांग द्वारा बस, ऑटो, इ-रिक्शा सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में मतदान की तिथि, मतदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज सहित मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगवाये गये. इस पोस्टर के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन में सफर करने वाले,चौक चौराहों से गुजरने वाले मतदाताओं को मतदान से संबंधित कई जरूरी जानकारी प्राप्त होगी. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि जैन ने उपस्थित सभी मतदाताओं से कहा कि सफर करने वाले सभी यात्रियों को 20 नवंबर 2024 को अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान करने के लिए कहें. उन्हें बताएं कि प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान कर सकते हैं. अपने साथ अपने घर के सभी सदस्यों, पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. लोकतंत्र के महा त्योहार में सभी भाग लें, इसके लिए आप सब भी आवश्यक सहयोग प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version