20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका ने लोहरदगा और हजारीबाग ने रांची को हरायासांसद, जिप अध्यक्ष व डीडीसी ने किया संयुक्त उद्घाटन

मलूटी में 18वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ, 16 टीमें दिखा रहीं दमखम

मंदिरों के गांव मलूटी में 18वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ, राज्य की 16 टीमें दिखा रहीं दमखम प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा मलूटी में बुधवार को तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन दुमका के सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा एवं उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा के कर-कमलों द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न हुआ. इस आयोजन में राज्यभर की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. उद्घाटन समारोह में सांसद नलिन सोरेन ने मलूटी को पर्यटन के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान वाला स्थल बताते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से यह ऐतिहासिक मंदिरों का गांव और अधिक प्रसिद्धि प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. स्वस्थ शरीर और अनुशासित जीवनशैली के लिए खेल आवश्यक हैं. जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुशासन और खेल भावना को सर्वोपरि बताया. उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से पूर्ण समर्पण के साथ खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की. साथ ही, विजेता टीम को ₹15,000, उपविजेता को ₹10,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹5,000 की सम्मान राशि जिला परिषद की ओर से देने की घोषणा की. मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में दुमका की टीम ने लोहरदगा को 36-29 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में हजारीबाग ने रांची को 39-21 के अंतर से पराजित किया. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, शिकारीपाड़ा के जिला परिषद सदस्य सुनील मरांडी, जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, जिला खेल समन्वयक ललित कुमार झा, जिला पर्यटन विशेषज्ञ रंजन मुर्मू तथा झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के रेफरी बोर्ड प्रमुख जगदीश कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें