दुमका- देवघर सड़क की बदहाली ने ली 6 की जान, चावल लदा ट्रक कार पर गिरा, बच्चे सहित महिला की मौत
Jharkhand news, Dumka news : दुमका- देवघर मुख्य मार्ग पर जामा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने एक हादसे में 6 लोगों की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम चावल लदा एक ट्रक सड़क पर बने गड्ढे में उतरने के बाद अनियंत्रित हो गया और बगल से गुजर रहे टाटा इंडिगो कार के ऊपर पलट गया. ट्रक कार के ऊपर ऐसा पलटा कि कार पूरी तरह चपटा हो गया. कार में सवार 2 बच्चे, 2 महिला समेत 6 की मौत घटनास्थल पर हो गयी. आक्रोशितों ने घंटों मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
Jharkhand news, Dumka news : जामा (दुमका) : दुमका- देवघर मुख्य मार्ग पर जामा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने एक हादसे में 6 लोगों की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम चावल लदा एक ट्रक सड़क पर बने गड्ढे में उतरने के बाद अनियंत्रित हो गया और बगल से गुजर रहे टाटा इंडिगो कार के ऊपर पलट गया. ट्रक कार के ऊपर ऐसा पलटा कि कार पूरी तरह चपटा हो गया. कार में सवार 2 बच्चे, 2 महिला समेत 6 की मौत घटनास्थल पर हो गयी. आक्रोशितों ने घंटों मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग करीब 45 मिनट तक ट्रक के नीचे दबे रहे. जानकारी मिलने पर जामा थाना पुलिस पहुंची और क्रेन मंगाकर ट्रक को कार के ऊपर से हटाया गया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और उसमें सवार सभी की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. क्रेन पहुंचने से पूर्व लोगों का हुजूम जुट गया, लेकिन चाह कर भी लोग कुछ नहीं कर सके. चावल लदा ट्रक दुमका की तरफ जबकि कार देवघर की तरफ जा रही थी. कार में सवार लोग दुमका के खुटाबांध में रहने वाले और मत्स्य विभाग में काम करने वाले अपने रिश्तेदार संजीव कुमार से मिलकर वापस घर लौट रहे थे.
Also Read: नवलशाही के पत्थर खदान में हादसा, 2 की मौत, विरोध में सड़क जाम
उग्र भीड़ ने कर रखा सड़क जाम, डीसी- एसपी को बुलाने पर अड़े थे
सड़क की बदहाली से रोजाना हो रहे हादसे को देख इलाके के लोग सड़क पर डटे रहे और विरोध में सड़क को जाम किये रखा. लोग इस घटना को लेकर इतने आक्रोशित थे कि डीसी एवं एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
बदहाल सड़क की वजह से 3 महीने से लोग झेल रहे दंश
दुमका- भागलपुर मार्ग पर भुरभुरी पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद सारे वाहन इसी रूट पर डायवर्ट कर दिये गये थे, जिससे सड़क पर 2- 3 फीट तक के गड्ढे हो गये थे. इस सड़क से छोटे वाहन लेकर गुजरना लोगों के लिए पिछले 3 महीने से काफी जोखिम भरा साबित हो रहा है. एक तो रोज सड़क जाम, दूसरा आये दिन ओवरलोड ट्रक फंसते रहते हैं.
Posted By : Samir Ranjan.