profilePicture

Jharkhand News: दुमका की दुलार मरांडी का भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चयन, मैत्री मैच खेलने गयी स्वीडन

दुमका की दुलार मरांडी का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में तीन देशों के मैत्री मैच के लिए किया गया. वह रविवार की देर रात भारतीय टीम के साथ स्वीडन रवाना हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2022 1:43 PM
an image

दुमका : दुमका की दुलार मरांडी का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में हुआ है. वो स्वीडन में होने वाले मैत्री मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वह रविवार की देर रात भारतीय टीम के साथ स्वीडन रवाना हो गयी. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने पुणे में 13 से 19 जून तक आयोजित भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम कोचिंग कैंप के बाद 20 से 28 जून तक स्वीडन में आयोजित तीन देशों की मैत्री मैच के लिए दुलार मरांडी का चयन किया.

खेल विभाग द्वारा हजारीबाग में संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनी रही व वर्तमान में एसएसबी में पश्चिम बंगाल में कार्यरत दुलार मरांडी मूल रूप से दुमका के कोदोखिचा की रहनेवाली हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई कोदाेखीचा में हुई, इसके बाद में शिकारीपाड़ा के एक स्कूल नामांकन लिया. हजारीबाग में पूर्व में कार्यरत बालिका फुटबॉल कोच निधि इन दिनों पीफा कोलंबा (बालिका फुटबॉल) प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दे रही हैं.

दुलार मरांडी के चयन पर निधि ने भी खुशी जतायी है. दुलार के चयन पर जिले के फुटबॉल खिलाड़ी एवं राज्य के खेल प्रेमियों ने दुलार मरांडी को बधाई दी है.

फॉरवर्ड से खेलती है दुलार

दुलार फॉरवर्ड पोजिशन से खेलती है. दुुमका में स्थानीय स्तर पर कई मुकाबलों में उसने खुुद को साबित किया है. दुलार से पहले सुमित्रा भी विदेशों में जाकर फुटबाल में अपना जौहर दिखा चुकी है. दुलार जिस टीम का हिस्सा बनी है.

Next Article

Exit mobile version