काठीकुंड. लोकसभा चुनाव में काठीकुंड के बड़ाचापुड़िया पंचायत के पांच गांवों के मतदाताओं ने जो परेशानी झेली थी, वह परेशानी उन्हें इस बार नहीं झेलनी पड़ेगी. इन पांच गांवों के वोटरों के लिए जो बूथ बनाये गये थे, उससे गांव की दूरी 16 किलोमीटर थी. इतनी दूर तय किये जाने पर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लोगों ने प्रखंड प्रशासन से गांव से नजदीक मतदान केंद्र बनाने की गुहार लगायी थी. तब उस वक्त बूथ को बदला नहीं जा सका था. बावजूद इसके उन गांव के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभायी थी. प्रशासन द्वारा इस विधानसभा चुनाव में उन मतदाताओं की परेशानी को बहुत हद तक कम कर दिया गया है और अब बूथ की दूरी 4 से 5 किलोमीटर के बीच रह गयी है. जोगीडूबा स्थित 2 नंबर बूथ को कोरचो गांव में ले जाने से मतदाताओं में खुशी है. प्रखंड के बड़ाचापुड़िया पंचायत का महुआगढ़ी, पोखरिया, कोरचो, डुमरपहाड़ व मुरगुज्जा गांव पहाड़िया जनजाति बहुल गांव है, जो पहाड़ों पर बसा है. दरअसल पूर्व में यहां इन पांच गांवों के बीच में बसे पोखरिया गांव में ही बूथ था, जो सड़क की समस्या, सुरक्षा कारणों से यहां से हटाकर जोगीडुबा विद्यालय में स्थानांतरित दिया गया था. बूथ की दूरी काफी थी और सभी मतदाता मतदान के लिए नहीं जा पाते थे. ऐसे में बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व ग्रामीणों ने गांव तक सड़क सुविधा व स्थितियों के सामान्य होने का हवाला देते हुए बूथ को पुनः पोखरिया स्थानांतरित करने की मांग की थी. समय कम होने की वजह से उस वक्त बूथ बदला नहीं जा सका था, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बूथ को पहाड़ों पर ही बसे कोरचो गांव स्थित विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे मतदाताओं में खुशी है. पांच गांवों के 584 मतदाता इस बार बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है