Dumka Gangrape : झारखंड गैंगरेप की गूंज दिल्ली तक, महिला आयोग ने हेमंत सोरेन सरकार से मांगी Status Report
Dumka Gangrape, Hemant Soren, Jharkhand DGP, Jharkhand News: झारखंड की उप-राजधानी दुमका में एक महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 2 महीने में मामले की जांच पूरी करवायें. साथ ही इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई पर भी एक रिपोर्ट आयोग को देने के लिए झारखंड के पुलिस प्रमुख से कहा गया है.
Dumka Gangrape, Jharkhand News: रांची : झारखंड की उप-राजधानी दुमका में एक महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 2 महीने में मामले की जांच पूरी करवायें. साथ ही इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई पर भी एक रिपोर्ट आयोग को देने के लिए झारखंड के पुलिस प्रमुख से कहा गया है.
दरअसल, मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) को दुमका जिला के मुफस्सिल क्षेत्र में कथित तौर पर 17 लोगों ने एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. दुमका रेंज के डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि घटना मंगलवार की शाम को हुई. महिला के साथ बर्बरता उस वक्त की गयी, जब वह शाम को बाजार से अपने घर लौट रही थी. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. डीआइजी ने कहा था कि महिला का बयान विरोधाभासी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिस महिला के साथ बर्बरता हुई है, उसकी उम्र 35 साल है और वह पांच बच्चों की मां है. उसने पुलिस को बताया है कि उसके पति को बंधक बनाकर 17 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बाकी 16 लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. महिला उन 16 लोगों की पहचान नहीं कर पायी. ये सभी अज्ञात लोग हैं.
महिला ने पुलिस को बताया कि जिन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उनमें से एक ने पहले भी उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. पीड़िता ने कहा है कि वह अपने पति के साथ हटिया से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उन दोनों को घेर लिया. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उसके पति को बंधक बना लिया, जबकि कुछ लोगों ने उसे (महिला को) धर दबोचा. इसके बाद सभी ने बारी-बारी से उसके पति के सामने ही उससे दुष्कर्म किया.
Dumka gang-rape: National Commission for Women takes suo motu cognizance of the case. NCW Chairperson writes to Jharkhand DGP seeking adherence to guidelines of MHA of completing probe in 2 months in cases of sexual assault. NCW also seeks detailed action taken report in the case https://t.co/nId8igMbvn pic.twitter.com/jvzHS42PzC
— ANI (@ANI) December 10, 2020
मंगलवार की शाम को हुई इस घटना की रिपोर्ट महिला ने बुधवार (9 दिसंबर, 2020) को थाना में दर्ज करायी. डीआइजी श्री मंडल ने कहा है कि महिला ने बताया है कि उससे 17 लोगों ने दुष्कर्म किया. इन 17 में से एक की पहचान वह कर पायी है. उसने उसका नाम भी बताया. पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की है. महिला अपने बयान से पलट जा रही है. इसलिए पुलिस को मामले की बारीकी से जांच कर रही है. हर पहलू की जांच होगी और दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
Also Read: VIDEO: झारखंड के सारंडा जंगल में अब ऐसे होता है मछलियों का शिकार, जानिए क्या है तरीका
Posted By : Mithilesh Jha