19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नाबालिग सहित 4 और आरोपी गिरफ्तार, जांच में एक कोरोना संक्रमित मिला

Dumka Gangrape, Jharkhand News, दुमका : दुमका जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर में गत 8 दिसंबर, 2020 की रात पति को बंधक बनाकर आदिवासी महिला के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म मामले में 13 में से 11 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. अब सिर्फ 2 और की गिरफ्तारी होनी बाकी है. शुक्रवार को पुलिस आफिस में एसपी अंबर लकड़ा ने नाबालिग सहित 4 आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी पत्रकारों को दी.

Dumka Gangrape, Jharkhand News, दुमका : दुमका जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर में गत 8 दिसंबर, 2020 की रात पति को बंधक बनाकर आदिवासी महिला के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म मामले में 13 में से 11 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. अब सिर्फ 2 और की गिरफ्तारी होनी बाकी है. शुक्रवार को पुलिस आफिस में एसपी अंबर लकड़ा ने नाबालिग सहित 4 आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी पत्रकारों को दी.

एसपी श्री लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार इन 4 आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग पाया गया है, जिसे निरूद्ध कर जुबेनाइल में भेजा गया है. वहीं, जेल भेजे जाने से पहले एक आरोपी कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया है, जिसे कोविड आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मनोज हांसदा उर्फ मनोज मोहली 18 साल का है, जबकि विकास हांसदा 19 साल का एवं मिथुन हांसदा 21 साल का. तीनों मोहली टोला के ही रहनेवाले हैं. नाबालिग पाया गया आरोपी 16 साल का है. बचे हुए 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : नये साल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए अपने शहर का हाल

बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, इंस्पेक्टर सह मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी, एसआई श्यामल मंडल, राजेश कुमार, मिथुन किस्कू, महिला एएसआई मटिल्डा मिंज, एएसआई अशोक कुमार मिश्र, सरयू रजक, तकनीकी शाखा के अमित कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे.

बता दें कि दुमका के व्यवहार न्यायालय में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराया था. न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव की न्यायालय में पीड़ित ने अपनी आपबीती सुनायी. इस दौरान न्यायालय को पीड़िता ने बताया कि दरिंदों ने उनके साथ कैसे हैवानियत की. पीड़िता ने कोर्ट को बताया था कि इनके साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया था. इस दौरान पीड़िता बेहोश भी हो गयी थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें