मारपीट कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में मंटू ओझा गिरफ्तार
दुमका-गोविंदपुर पथ पर चुटोनाथ मोड़ के पास रात के
जामा. थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार रात को सड़क पर रोककर पांच लाख रुपये की रंगदारी मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता पाई है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दुमका नगर थाना क्षेत्र के पुराना दुमका जरूवाडीह के रहनेवाले अमृत कुमार यादव अपनी मौसी के घर फतेहपुर से दुमका वापस लौट रहे थे. दुमका-गोविंदपुर पथ पर चुटोनाथ मोड़ के पास रात के 11 बजे विष्णु मंडल एवं मंटू ओझा ने अपने अन्य दो साथियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. नहीं रुकने पर पीछा कर विष्णु ढाबा के पास अमृत यादव को घेर कर उसके साथ मारपीट की तथा पांच लाख रुपये के रंगदारी की मांग की. नहीं देने एवं हामी नहीं भरने पर पेट में पिस्टल सटाकर सिर में डंडे से वार कर सिर को फोड़ दिया. वह जान बचाने के लिए गाड़ी छोड़कर किसी तरह भागा और अपने दोस्त को बुलाकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंचा. आरोपियों ने उसके गाड़ी को भी लाठी डंडे से पीटकर तोड़ फोड़ दिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी मंटू ओझा जो कुम्हार पाड़ा दुमका का रहनेवाले है, उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी की तलाश जारी है. जामा थाना कांड संख्या 46/2024 के तहत धारा 342, 323, 325, 385, 387, 307, 427 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है