22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार, विरोध में डॉक्टरों ने किया ओपीडी कार्य का बहिष्कार

होली के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार

सुपरिटेंडेंट और थाना प्रभारी के वार्ता के बाद काम पर लौटे डॉक्टर जिला प्रशासन से डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने की मांग की दुमका नगर. होली के दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार करने के विरोध में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने करीब घंटे तक ओपीडी कार्य को ठप कर दी. उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने की मांग की. नहीं होने पर आनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी. डॉक्टरों ने बताया कि होली में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार की. मना करने पर गाली गलौज करने लगे. हंगामा की सूचना नगर थाना को दी गयी. पुलिस युवक को अपने साथ थाना ले गयी. वहीं मंगलवार की शाम अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ देर तक जमकर हंगामा किया. बाद में शव परिजन लेकर चले गये. वहीं उसी रात चार लोग इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए चिकित्सक से उलझ गए. बुधवार को चिकित्सक सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी दी और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने की मांग की. बाद में चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा, रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा काउंटर को बंद कर दी. उस दौरान ओपीडी के सभी विभागों में मरीजों की कतार लगी थी. ओपीडी बंद की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा पीजेएमसीएच पहुंचे. जहां सुपरिटेंडेंट और चिकित्सकों से वार्ता की. चिकित्सकों ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की. थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने व तत्काल नगर थाना की ओर सुरक्षा व्यवस्था देने का आश्वासन दिया. होली के दौरान चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार करने वालों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस जब्त की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें