समकालीन अभियान में संताल परगना में 58 गिरफ्तार

प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया था कि सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिला के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से छापामारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:13 PM

संवाददाता, दुमका राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर फरार एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर समकालीन अभियान चलाया गया. पुलिस महानिरीक्षक प्रक्षेत्रजी क्रांति कुमार के छापामारी अभियान में पिछले 48 घंटे में दुमका प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों से कुल 58 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जिलावार अपराधियों की गिरफ्तारी की संख्या क्रमशः दुमका में 10, गोड्डा में 10, देवघर में 19, जामताड़ा में 10, साहिबगंज में 06 एवं पाकुड़ में 03 रही. प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया था कि सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिला के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से छापामारी अभियान चलाने एवं अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटों को अमल में लाने के लिए निर्देशित करें. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को अपराध मुक्त बनाना एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. दुमका जिले में समकालीन अभियान के तहत गोपीकांदर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. डुमरतल्ला गांव के लंबे समय से फरार चल रहे सुखदेव देहरी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं, रामगढ़ थाना क्षेत्र की सिलठा बी पंचायत के कुंडा ग्राम निवासी मोनो हेंब्रम उर्फ मोहर हेंब्रम पिता स्वर्गीय बुधन हेंब्रम उर्फ छोटू हेंब्रम को रामगढ़ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोनो हेंब्रम के विरुद्ध न्यायालय ने जीटी नंबर 29/2021 के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया था. इस मामले में वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. जबकि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के खाडूकदमा के फरार वारंटी अताउल अंसारी व मताल अंसारी उर्फ मतलेब अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त दोनों जीआर नंबर 657/19 के तहत नामजद आरोपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version