बीआरसी जामा में 196 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित

कक्षा में अध्यनरत एसटी, एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:15 PM
an image

जामा. प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन प्रांगण में शनिवार को कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आठवीं कक्षा में अध्यनरत एसटी, एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, जिला पार्षद कालेश्वर सोरेन उप प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ डॉ विवेक किशोर एवं पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से निः शुल्क साइकिल का वितरण किया गया, जिसमें राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जामा की 57, आदर्श मध्य विद्यालय जामा के 107 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय असनथर के 32 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 196 साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि साइकिल मिलने से दूर दराज के छात्रों को स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी. बच्चे उत्साहित होंगे और शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या कम होगी. मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. बीपीओ बिनोद दास ने बताया कि जामा में कुल 2505 साइकिल का वितरण होना है. लेकिन उन्हें अभी पर्याप्त साइकिल उपलब्ध नहीं कराया गया है. सोमवार को कुछ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया जायेगा. मौके पर बीइइओ सुधा कुमारी, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार गण, बीपीओ विनोद कुमार, बीआरपी बीरेंद्र नारायण अम्बष्ट, मुखिया गुलाब सोरेन पंचायत समिति सदस्य पगान मुर्मू, गौतम दरबे एवं शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version