भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति हुई कम

. जिस स्कूल में सभी क्लास रूम में पंखा है, वहां के बच्चों को कुछ राहत मिल रही है.

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 7:37 PM

रानीश्वर. लंबे समय से बारिश नहीं होने तथा भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो गयी है. जानकारी के अनुसार स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या से करीब 40 प्रतिशत बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. जिस स्कूल में सभी क्लास रूम में पंखा है, वहां के बच्चों को कुछ राहत मिल रही है. पर जिस स्कूल में सभी क्लास रूम में पंखा नहीं है. वहां के बच्चों को परेशानी झेलना पड़ता है. फिलहाल स्कूल का समय सारणी पूर्वाह्न 7: 00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक कर दिया गया है. दोपहर 1: 00 बजे स्कूल छुट्टी होने पर जिन बच्चों को स्कूल से घर चार पांच किलोमीटर दूरी तय कर घर जाना रहता है, वैसे बच्चों को धूप में परेशानी झेलना पड़ता है. उधर, शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों का स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाया जा रहा है. फिर भी शत प्रतिशत बच्चों का उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version