दुमका के अफरीद अहमद बने झारखंड कुश्ती के कोच

दुमका के अफरीद अहमद बने झारखंड कुश्ती के कोच

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 11:40 PM
an image

दुमका. झारखंड राज्य U-15 एवं U-20 कुश्ती टीम राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 के लिए रांची से दिल्ली रवाना हुई. कुश्ती टीम को रवाना करने से पूर्व झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने रांची रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. U-15 व U-20 पुरुष फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन एवं महिला फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन इस साल 28 से 30 मार्च तक नोएडा उप्र में हो रहा है. इस बार झारखंड कुश्ती टीम के 65 सदस्यीय टीम में 40 पुरुष पहलवान, 15 महिला पहलवान एवं 10 टीम प्रशिक्षक शामिल है. उक्त प्रतियोगिता के लिए टीम को रवाना करने से पहले झारखंड खेल विभाग के सहयोग से खिलाड़ियों को ट्रैक सूट व स्पोर्ट्स किट प्रदान किया गया. इस टीम में बतौर कोच दुमका के अफरीद अहमद को शामिल किया गया है.दुमका के कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ तुषार ज्योति ने भी जिले के प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि दुमका कुश्ती में एक अलग पहचान बना रहा हैं. यहां के बच्चे लगातार खेल में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. उन्होंने कुश्ती के कोच अफरीद अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे मेहनत करके बच्चों को ऊंचाई तक ले जाने का काम कर रहे हैं. सचिव संदीप कुमार ने भी उन्हें बधाई दी है.

Exit mobile version