मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगाया स्काई बैलून
आंबेदकर चौक में भी विशाल गुब्बारा दे रहा एक जून को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का आमंत्रण
दुमका. लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इस महापर्व में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत आंंबेदकर चौक में सामान्य प्रेक्षक एस नटराजन द्वारा मतदान की तिथि लिखे हुए स्काई बैलून उड़ाया गया और मतदाताओं से एक जून को मतदान करने की अपील की गयी. सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि यह बैलून मतदाताओं को मतदान करने के लिए लुभा रहे हैं. आसमान में उड़े ये गुब्बारे न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं, बल्कि लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का आमंत्रण भी दे रहे हैं. एक जून को जिले में होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं को सभी मूलभूत सुविधाएं बूथों पर मुहैया करायी गयी है. मौके पर आइएफएस प्रबल गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कंडुलना, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शीतांशु खालको सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है