17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले में बिजली, पानी व साफ सफाई की होगी दुरुस्त व्यवस्था : नपं प्रशासक, राजकीय श्रावणी मेला 2024 में बेहतर व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत की हुई बैठक

बासुकिनाथ नपं सभागार में बैठक करते नपं प्रशासक अजमल हुसैन

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2024 में बासुकिनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ नप कार्यालय सभागार में नपं प्रशासक अजमल हुसैन कर्मियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी 22 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे राजकीय श्रावणी मेला को लेकर चर्चा हुई. जिसमें श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बासुकिनाथ पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. कहा कि श्रावणी मेला क्षेत्र में बिजली, पानी एवं साफ सफाई की दुरूस्त व्यस्था की जायेगी ताकि बाहर से आनेवाले श्रद्धालु यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जाये. सभी तरह के कार्य समय पूर्व पूर्ण कराने की बात कही. संपूर्ण मेला परिक्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था होगी.

मेला क्षेत्र रोशनी से करेगा जगमग:

नपं प्रशासक ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र रोशनी से जगमग करेगा. रोड किनारे सभी बिजली पोल में वेपर लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है. खराब वेपर लाइट को बदला जा रहा है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक सफाई का कार्य किया जायेगा. मेला क्षेत्र के सभी चापाकल की मरम्मत कराया जाने का कार्य अंतिम चरण में है, पानी टंकी व भेंट की सफाई व उसकी रंगाई पुताई कराई जा रही है. उन्होंने सभी तरह के कार्य अविलंब शुरू कराने का निर्देश दिया. मेला क्षेत्र के शौचालयों की साफ-सफाई व उसके रंगाई पुताई कराने की बात कही. श्रावणी मेला में प्रशासनिक दृष्टिकोण से श्रद्धालुओं का लाइन के लिए छाया शेड को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया. भीड़-भाड़ व महत्वपूर्ण जगह पर हाइ मास्क लाइट लगाया जा रहा है. शिवगंगा से संस्कार मंडप तक लगे छाया शेड दुरुस्त कराने, रंग-रोगन एवं रोशनी की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया.

सावन माह में 61.97 लाख व भादो माह की सफाई 28.71 लाख में

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने बताया कि डाक के द्वारा श्रावणी मेला में साफ सफाई का टेंडर निकाला गया था. जिसमें श्रावण माह के लिए अनूप मंडल को 61 लाख 97 हजार 675 रुपये में एवं भादो माह के लिए रमेश कुमार मिश्रा को 28.71 लाख रुपये में सफाई का जिम्मा मिला है. बताया श्रावणी मेला में साफ सफाई की दुरुस्त व्यवस्था रहेगी. साफ-सफाई को लेकर दो भाग में निविदा निकाली गयी है. पार्ट-ए, श्रावणी माह में एक महीना एवं पार्ट-बी एक महीना भादो व आश्विन तक के लिए साफ सफाई की बंदोवस्ती की गयी. सावन में बेहतर सफाई के लिए अनूप मंडल के नाम से बंदोबस्ती हुई जबकी भादो व अश्विन माह के लिए रमेश कुमार मिश्रा के नाम से बंदोबस्ती की गयी है. मौके पर कार्यालय सहायक भाष्कर पंडा, आदित्य शर्मा, धीरज राव, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें