12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने बासुकिनाथ चूड़ी गली अग्निकांड का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

बासुकिनाथ बाजार चूड़ी गली अग्निकांड का जायजा लेने रविवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे बासुकिनाथ पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ बाजार चूड़ी गली अग्निकांड का जायजा लेने रविवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे बासुकिनाथ पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की. डीसी ने बिना विद्युत कनेक्शन लिए बिजली उपयोग कोई नहीं करें इसे सुनिश्चित करने तथा बिजली खंभे पर झूल रहे वायर को हटाने का निर्देश दिया. मंदिर प्रांगण में भी पूजा व्यवस्था का लिया जायजा. श्रद्धालुओं को पूजा व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो इसका निर्देश दिया. अग्निकांड को लेकर एसडीओ से कई मुद्दों पर चर्चा की, आवश्यक निर्देश भी दिया. एसडीओ कौशल कुमार ने मार्केट कॉम्प्लेक्स में ही सभी दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराने को लेकर नपं प्रशासक से चर्चा की. मार्केट कॉम्प्लेक्स के दिवालों को हटाकर एक साइज में दुकान बनाकर सभी पीड़ित दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराने की बात कही गयी. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. इस संबंध में नपं प्रशासक को आवश्यक निर्देश दिया गया. अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने को लेकर कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया. अंचल सीआइ अभिषेक कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अवनी कुमार वाजपेयी को सभी पीड़ित दुकानदारों की सूची बनाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस अभिनव कुमार, जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, बीडीओ सह मंदिर प्रभारी कुंदन भगत, नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, विद्वुत अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता नीतेश कुमार, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख, पूर्व नपं अध्यक्ष मंटू लाहा, कुंदन झा, रोहित कुमार, सारंग झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें