Loading election data...

शिवभक्ति में ओत प्रोत 1,02,275 कांवरियों ने किया जलार्पण

आस्था. हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान है फौजदारीनाथ की नगरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 11:50 PM

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 24 वें दिन बुधवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में कांवरियों की भीड़ उमड़ी. दो बजे रात से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 1,02,275 कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर स्पर्श पूजा की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. महिला-पुरुष कांवरियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. विश्राम पूजन के बाद मंदिर के कपाट पुनः खोले गए और कांवरियों ने फिर से मंदिर में जलार्पण करना शुरू किया, जो रात्रिकालीन शृंगार पूजा तक लगातार जारी रहा. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया. उमस भरी गरमी व धूप छांव के बीच शिवभक्त कांवरिया मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पसीने से तर-बतर होकर नाच गा रहे थे. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, शिवगंगा तक सिमटी रही. वहीं, मंदिर संकीर्तनशाला के समीप जलार्पण काउंटर पर शिवभक्त कांवरियों ने जल डाला. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 5,463 श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर का लाभ उठाया. यहां डाले गये जल सीधे पाइप द्वारा मंदिर गर्भगृह में शिवलिंग पर गिरता है. इस व्यवस्था को श्रद्धालु इंटरनेट जलार्पण कहते हैं. काउंटर पर आठ एलइडी टीवी लगाया गया है. इसमें भोलेनाथ के गर्भगृह में जलार्पण का लाइव दर्शन होता है. काउंटर पर वैसे कांवरिया जलार्पण करते हैं जो कांवरिया शेड में कतारबद्ध नहीं होना चाहते. मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा पुलिस पदाधिकारी के साथ मंदिर में बेहतर व्यवस्था में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version