स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डीआरडीए परिसर में की गयी साफ-सफाई

अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यशाला, स्वच्छता उत्सव, स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, विद्यालय एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा स्वच्छता के थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 7:33 PM
an image

दुमका. जिला अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत डीडीसी अभिजीत सिन्हा एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका -01 के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गयी. जिले के सभी कर्मियों व पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर एवं जिला विकास अभिकरण दुमका परिसर की सार्वजनिक साफ सफाई की गयी. डीडीसी ने बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाए जायेंगे जैसे सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक संस्थान, पंचायत भवन, हाट बाजार,पर्यटक स्थल, धार्मिक स्थल आदि की साफ सफाई की जायेगी. कार्यपालक अभियंता संजय कुमार द्वारा बताया गया कि ग्राम एवं पंचायत स्तर पर स्वच्छता थीम पर आधारित प्रदर्शनी, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यशाला, स्वच्छता उत्सव, स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, विद्यालय एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा स्वच्छता के थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. क्रियान्वित की गयी गतिविधियों को प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा. इसको सफल बनाने में सभी जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन, सभी कनीय अभियंता एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस दौरान सभी कर्मी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version