दलाही. आंगनबाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत कोलारकोंदा पंचायत के मुखिया वकील मुर्मू ने की है. मुखिया वकील मुर्मू ने कार्यस्थल का निरीक्षण कर उन्होंने संवेदक एजेंसी पर गुणवत्ताहीन भवन निर्माण का आरोप लगाया है और गुणवत्ता की जांच कराने की मांग अधिकारियों से की है. बताया कि भवन निर्माण में लोकल ईंट का उपयोग किया जा रहा है. कार्यस्थल पर सूचना पट्ट तक नहीं लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है