यूएचएस कुश्चिरा में स्मार्ट क्लास का ताला तोड़ हजारों की चोरी

दूसरी मंजिल पर मौजूद क्लासरूम खुला हुआ था. क्लासरूम के अंदर से दो सेट बैटरी-इन्वर्टर और एक वेबकैम गायब थे

By Prabhat Khabar Print | June 22, 2024 9:40 PM

गोपीकांदर. थाना क्षेत्र के कुश्चिरा में शनिवार की बीती रात उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुश्चिरा के स्मार्ट क्लास वाले कमरे का ताला तोड़ चोरों ने दो सेट बैटरी-इन्वर्टर और एक वेबकैम की चोरी कर ली है. चोरों ने क्लासरूम में मौजूद एक बड़ा एलइडी और बाकी सामानों को छोड़ दिया है. स्मार्ट क्लास के शिक्षक सुरेश हेंब्रम ने बताया कि जब वह सुबह आठ बजे के करीब क्लासरूम का ताला खोलने गया तो ताला नीचे फेंका हुआ मिला. दूसरी मंजिल पर मौजूद क्लासरूम खुला हुआ था. क्लासरूम के अंदर से दो सेट बैटरी-इन्वर्टर और एक वेबकैम गायब थे. इसकी जानकारी तुरंत नीचे मौजूद बाकी शिक्षकों को दी गयी. उन्होंने बताया कि गोपीकांदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. चोरी की सूचना शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी दी गयी है. शिक्षक ने बताया कि बैटरी-इन्वर्टर की चोरी होने से छात्रों की पढ़ाई में कठिनाई होगी. बिजली के भरोसे रहना पड़ेगा. आपको बता दें कि विद्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था, लेकिन चोरों ने कैमरे को भी इससे पूर्व ही चोरी कर ली थी. हालांकि अभी कई कई कैमरा विद्यालय के सुरक्षा के दीवारों पर लटके हुए है. शिक्षकों के मुताबिक चोरों ने दूसरे तल्ले में जाने के लिए पहले ग्रिल का ताला तोड़ा और ऊपर के कमरे में पहुंचकर एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग में जाकर वहां क्लास रूम में पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version