Loading election data...

बीडीओ व थाना प्रभारी ने खुद मधुबन पहुंच वितरित कराया चावल, एक दिन पहले डीलर पर चार माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाकर किया था प्रदर्शन, पीडीएस डीलर को चप्पल का माला पहनाकर घुमाया था छह किलोमीटर, किया था रोड जाम

लाभुकों के पास जितना पर्ची था, उन्हें उसके हिसाब से चावल का वितरण किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 8:57 PM
an image

गोपीकांदर. प्रखंड की ओड़मो पंचायत स्थित मधुबन गांव के डीलर को चप्पल का माला पहनाकर सोमवार को घुमाने के बाद मंगलवार को लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया गया. बीडीओ गौतम कुमार मोदी व थाना प्रभारी रंजीत मंडल खुद मधुबन गांव जाकर चावल का वितरण कार्य शुरू करवाया. बीडीओ गौतम कुमार मोदी ने बताया कि लाभुकों के बीच चावल का वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है. मधुबन डीलर सुमरी महारानी के अधीन में चार गांव आता है. लाभुकों के पास जितना पर्ची था, उन्हें उसके हिसाब से चावल का वितरण किया जा रहा है. बतादें कि ओडमो पंचायत की मधुबन डीलर सुमरी महारानी पर लाभुकों ने पिछले चार माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाकर चप्पल का माला पहनाकर गांव में घुमाया था, जिसके बाद लाभुकों ने गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग दुर्गापुर में सड़क को जाम कर दिया था. सुमरी महारानी एक आदिम जनजाति महिला के साथ विधवा महिला भी है. सुमरी महारानी को चप्पल का माला पहनाकर मधुबन गांव से ओडमो, रांगा मिशन और फिर दुर्गापुर तक लाया गया. मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी तेज हो गयी है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नकुल साह ने मंगलवार को सुमरी महारानी से मुलाकात की. उन्होंने मामले की जानकारी ली. इस संबंध में गोपीकांदर के डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय प्रसाद भगत ने कहा कि सुमरी के साथ जो घटना हुई है काफी निंदनीय है. लाभुकों को मामले की शिकायत पदाधिकारी के पास करना चाहिए न कि उसे चप्पल का माला पहनाया जाना और घुमाना चाहिए था. सरकार पीडीएस डीलरों को सुरक्षा मुहैया कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version