ग्रीस लगे खंभे से मिठाई व ईनाम की राशि भरे कलश उतारने को पहुंची थी 15 टीमें, चांदोपानी की टीम ने उतारा घड़ा

घड़ा उतारने की पारंपरिक प्रतियोगिता के साथ यज्ञ मैदान में दुर्गा पूजा मेला संपंन्न] भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने किया पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:57 PM

दुमका. मुंबई की दही हांडी की तर्ज पर दुमका में ग्रीस लगे खंबे से घड़ा उतारने की प्रतियोगिता काफी रोमांचक होती है, जिस तक पहुंचने के लिए प्रतिभागी टीम एक के उपर एक खड़े होते हैं और घड़ा उतारने की जुगत करते हैं. इस बीच किसी का संतुलन बिगड़ता है, तो भरभरा कर लोग फिसलकर नीचे आ जाते हैं. इस दौरान लोगों को गुदगुदाने व ठहाके लगाने को मजबूर करने वाली इस प्रतियोगिता को देखने पूरा यज्ञ मैदान इस बार भी खचाखच भरा हुआ था. रविवार को दुमका शहर में इस यज्ञ मैदान दुर्गा पूजा मेला में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. अच्छी संख्या में आदिवासी स्त्री-पुरूष और बच्चे मेला में आए थे. घड़ा उतारने के इस परंपरागत खेल में आदिवासियों की कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें ननकू कुरूआ, गुहियाजोरी, वालीडीह, आधीपूर, खेरापाड़ा, सागवहरि, कोदो गडरला, कनिकटोला, हिजला, चांदोपानी, दुमका, करवाटेाला, कुमरतिला, जिला स्कूल के टीमों ने घड़ा उतारने में लगी रहीं. जिसमें 13 नम्बर पर रहे चांदोपानी की टीम ने घड़ा उतारकर प्रथम पुरस्कार पाया. सभी टीमों को पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी के हाथों टीमों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंहानिया, योग प्रशिक्षिका सोना शर्मा, छात्र चेतना संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह संवेदक हिमांश मिश्रा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version