खेलो झारखंड के लिए क्रिकेट और कुश्ती का हुआ ट्रायल

चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर करेंगे दुमका का प्रतिनिधित्व

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 11:54 PM

दुमका. जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को अंतिम दिन दुमका के कमारदुधानी स्थित स्टेडियम में राज्यस्तर पर भागीदारी के लिए विभिन्न आयुवर्ग के दुमका जिला क्रिकेट तथा कुश्ती टीम का चयन किया गया. ट्रायल में बड़ी तादाद में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. क्रिकेट के सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी सहित विकेट कीपिंग के क्षेत्र में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. वहीं कुश्ती ट्रायल में विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने अपने दमखम और कुश्ती के दाव पेंच से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश की. इसके साथ ही 8 अगस्त से जारी जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का औपचारिक रूप से समापन हो गया. इस अवसर पर सभी खेलों का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज कुमार पाण्डेय ने सभी शारीरिक शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों को अपना अभ्यास निरंतर जारी रखने की नसीहत दी,ताकि राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेते समय सभी खिलाड़ी चुस्त दुरुस्त और मानसिक रूप से तैयार रहें. चयन प्रतियोगिता को संपन्न कराने में शिक्षक अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, सुमन कुमार, कुमार नवनीत, मो मोइम अंसारी, सचिन कुमार सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की भूमिका अहम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version