जनजाति सुरक्षा मंच की हुई बैठक, धर्मांतरण से बचने का किया अनुरोध

बैठक में राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ राजकिशोर हांसदा व अन्य उपस्थित

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:03 PM

मसलिया. प्रखंड की कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत डुमरिया गांव में जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक प्रखंड संयोजक शक्ति सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ राजकिशोर हांसदा उपस्थित रहे. बैठक में कोलारकोंदा और कठलिया पंचायत के विभिन्न गांवों से जनजाति समाज के लोग, ग्राम प्रधान, नाईकी, गुड़ित, कुडम नईकी उपस्थित रहे. डॉ राजकिशोर हांसदा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के कार्य और उद्देश्य को लोगों के बीच में रखा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में संगठन के द्वारा पोस्टकार्ड लेखन अभियान चल रहा है, जिसमें बताया कि पूरे भारत वर्ष से 50 लाख पोस्टकार्ड देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजना है और पोस्टकार्ड के माध्यम से यह मांग करना है कि जो जनजाति समाज अपने रुढ़ि प्रथा को छोड़ अन्य मजहब में चला गया है और जो अपने पूजा स्थल जैसे जाहेर थान, मांझी थान को नहीं मानता है. उन्हें आदिवासी के मिलनेवाले लाभ से वंचित किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि आज जनजाति समाज को अपना वास्तविक पहचान बचाने की आवश्यकता है. कहा कोई भी धर्मांतरण न करें. हर कोई अपने जनजाति परंपरा का संरक्षण करें. मौके पर जनजाति सुरक्षा मंच के जिला निधि प्रमुख संतोष मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version