मसलिया. प्रखंड क्षेत्र की सापचाला पंचायत अंतर्गत जामबाद मोची टोला का जल टंकी पिछले छह महीने से बंद है. इस टोले के जलमीनार खराब रहने से लोगों को पेयजल की किल्लत हो गयी है. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोग दूसरे टोला से पानी लाने को मजबूर है. जिससे खास कर महिलाओं को काफी दिक्कत होती है. भीषण गर्मी में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे है. ग्रामीण बालेश्वर मेहरा, सुखदेव मेहरा, मनोज मेहरा, खुशबू दासी, अनिता दासी, रीना देवी, सावित्री दासी, सविता दासी, गीता दासी, खुशबू कुमारी, गीता देवी आदि ने कहा कि कल्याण विभाग की ओर से सोलर आधारित 12 हजार लीटर क्षमता वाली जल टंकी हरिजन टोला में वित्तीय वर्ष 2018-19 में निर्माण कराया गया था. जिससे जलापूर्ति होती थी. पिछले छह माह से तकनीकी खराबी के करण जल टंकी बंद है. टंकी बंद रहने से करीब 25 परिवार काे जलापूर्ति बाधित है. ग्रामीण संबंधित विभाग से जल टंकी का मरम्मति की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में भी सूचना दे चुके हैं. जलमीनार की मरम्मति की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हुई है, जिससे टोलावासियों में रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है