एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए विधायक प्रदीप यादव, अनुसंधानकर्ता की हुई गवाही
15 सितंबर 2010 का है. तब देवघर में सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर विधायक प्रदीप यादव और रणधीर सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया
दुमका कोर्ट. दुमका में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पेश हुए. विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित कुमार की अदालत में मंगलवार को वे जिस केस में पेश हुए, उस केस में कुल 12 आरोपी है. केस में गवाही के लिए अभियोजन पक्ष की ओर से अनुसंधानकर्ता आये थे, जिनकी गवाही हुई. यह बतादें मामला कि 15 सितंबर 2010 का है. तब देवघर में सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर विधायक प्रदीप यादव और रणधीर सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. उस समय दोनों विधायक झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) में शामिल थे. जाम को लेकर लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. मामले को लेकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है