Loading election data...

पटाखे जलाने वक्त बच्चों को ना छोड़ें अकेला

पटाखों से बच्चों की आंख में आ रही दिक्कत पर तुरंत चिकित्सक की सलाह ले

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:32 PM

दुमका नगर. दीपावली का त्योहार हर साल देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व होता है. हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन रोशनी का यह त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान आपकी थोड़ी सी लापरवाही दीपावली का त्योहार दुख में बदल दे सकता है. पटाखे जलाते समय बरतें सावधानी : दीपावली के मौके पर लोग पटाखे जलाते हैं. लापरवाही की के कारण अक्सर कई हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में पटाखे जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. चिकित्सक और कर्मियों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश: आपातकालीन स्थिति से निपटने के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर है. पीजेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. बर्न वार्ड में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है. दवा, स्लाइन और क्रीम पर्याप्त संख्या में है. मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके तैयारी पूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version