Loading election data...

उद्यान विभाग बागवानी कृषि के लिए दे रहा है किसानों को सब्सिडी

किसान अपना आवेदन सीधे प्रखंड कृषि कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं. अनुदान के चयन के लिए वैसे किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:43 PM

रामगढ़. उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी तथा बागवानी फसलों के लिए किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. इसके लिए किसान संबंधित कृषक मित्रों, उद्यान मित्रों के पास निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पर पत्र जमा कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अपना आवेदन सीधे प्रखंड कृषि कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं. अनुदान के चयन के लिए वैसे किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्हें पिछले तीन वर्षों में विभाग द्वारा किसी तरह का अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन के अनुसार उद्यान विभाग ने किसानों से ओल, फूल, पपीता, मिर्च, मसाले, स्ट्रॉबेरी, केला, लीची, कटहल सहित विभिन्न प्रकार के फलों एवं फूलों की खेती सहित विभिन्न प्रकार के कृषि उपकरणों पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए किसान आगामी चार जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कृषक मित्र एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अनुशंसा आवश्यक है. आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जमीन के लगान की अद्यतन रसीद जनप्रतिनिधि से सत्यापित करा कर प्रखंड कृषि कार्यालय में जमा करना है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए प्रखंड के सभी कृषक मित्रों एवं उद्यान मित्रों को योजना के व्यापक प्रचार प्रचार का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें इच्छुक किसानों को आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराने तथा भरे हुए आवेदन पत्रों को प्रखंड कृषि कार्यालय में जमा करने का निर्देश भी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version