रामगढ़. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास योजना के जिस लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र अब तक जमा नहीं किया गया है. उनका जाति प्रमाण पत्र 25 जून तक प्रखंड कार्यालय में जमा कराएं. साथ ही सभी कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास के लाभार्थियों का जाति प्रमाण पत्र विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें. साथ ही जिस लाभार्थी के आवास का डीपीसी पूर्ण हो गया है, उसका जियो टैग कर आवास निर्माण के लिए दूसरी किस्त का भुगतान शीघ्र करें. बीडीओ ने बताया कि अभी तक रामगढ़ प्रखंड में 431 जाति प्रमाण अपलोड किया जा चुका है. लंबित अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. 15 वीं वित आयोग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी पंचायत सचिवों एक सप्ताह के अंदर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी रोजगार सेवकों को अबुआ आवास के लाभार्थियों को मनरेगा के तहत आवास निर्माण के लिए मजदूरी का भुगतान करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना का चयन कर सूची प्रखंड कार्यालय में जमा कराने तथा 30 जून तक बागवानी में पौधे लगाने के लिए गड्ढा कराने का निर्देश भी दिया. साथ ही बिरसा सिंचाई कृषि कूप संवर्धन योजना के तहत निर्माण अधीन सिंचाइ कूपों को 30 जून के पूर्व पूरा करने का निर्देश भी दिया. वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को प्रखंड में संचालित नल जल योजना की सूची संबंधित पंचायत सचिवों को तीन दिनों के अंदर देने तथा सभी नल जल योजनाओं की उपयोगिता सूची संबंधित क्षेत्र में ग्राम सभा कराकर जमा करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में सभी विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित सभी पंचायत के पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है