Loading election data...

रामगढ़ में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता हुआ आरंभ

पेनाल्टी शूटआउट में गम्हरिया हाट की टीम ने डांडो-केंदो की टीम को चार के मुकाबले पांच गोल से पराजित किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:11 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ जोगिया ग्राम स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 आयु वर्ग के बालकों एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई. बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गम्हरिया हाट की टीम विजेता बनी. फाइनल मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गम्हरिया हाट एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांडो-केंदो के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में गम्हरिया हाट की टीम ने डांडो-केंदो की टीम को चार के मुकाबले पांच गोल से पराजित किया. इसी आयु वर्ग की बालिकाओं का फाइनल मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय,गम्हरिया हाट तथा बेसिक उत्क्रमित उच्च विद्यालय कडबिंधा के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में बेसिक उच्च विद्यालय, कडबिंधा की टीम उत्क्रमित उच्च विद्यालय गम्हरिया हाट को तीन के मुकाबले चार गोल से हरा कर विजेता बनी. सर्व शिक्षा अभियान के बीपीओ आनंद शंकर मुर्मू ने बताया कि प्रखंडस्तर पर विजेता टीमें सुब्रतो कप के जिला स्तरीय मुकाबले में खेलेगी. प्रतियोगिता के आयोजन में खेल शिक्षक सुरेश टुडू, नवनीत कुमार, अमित कुमार, रुद्र कुमार, अनीश मिश्रा, मनीष पाठक, बीआरपी कृष्ण कुमार, देवेश प्रताप किस्कू ने सक्रिय भूमिका निभाई जबकि प्रतियोगिता के रेफरी वासिल टुडू तथा स्टीफन मुर्मू थे. विजेता टीमों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुकुंद मरांडी द्वारा पुरस्कृत किया गया. सुब्रतो कब फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 15 मुकाबले शनिवार को खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version