रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पहले फेज में 808 अबुआ आवास की स्वीकृति मिली है. उन लाभुकों का जीयो टैग कर उनके खाते में पहले चरण का 30 हजार रुपये की दर से राशि भी उपलब्ध कराया गया है. पहला किस्त उपलब्ध होने के बाद लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है. जिन लाभुकों ने प्राक्कलन के हिसाब से पहले किस्त के राशि के अनुसार काम किया है. उन्हें दूसरे किस्त का 50 हजार रुपये की दर से भी राशि खाते में भेजा जा रहा है. अबुआ आवास के लिए लाभुकों से जाति प्रमाण-पत्र भी लिया जा रहा है. जिन लाभुकों के पास जाति प्रमाण-पत्र नहीं है. उन्हें पंचायत स्तर से फर्मेट भरवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अबुआ आवास के लिए दो लाख रुपये तथा मनरेगा से 90 दिनों का मजदूरी भुगतान किए जाने का प्रावधान है. फिलहाल एनजीटी की रोक लगाये जाने से आवास निर्माण कार्य के लाभुकों को बालू के लिए परेशानी झेलना पड़ रहा है. बालू के चलते बहुत सारे आवास निर्माण कार्य की प्रगति धीमी हो गई है. जिन लाभुकों ने पहले से बालू की व्यवस्था कर रखा है उनका निर्माण कार्य जारी है. प्रखंड की 17 पंचायतों पहले चरण में 808 अबुआ आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. कार्य प्रगति पर है. पहला किस्त के बाद अब लाभुकों के खाते में दूसरा किस्त की राशि उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है