रामगढ़ में तीसरे दिन भी रहा चक्रवाती तूफान डाना का असर
तापमान गिरने के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गयी है
रामगढ़. जिले के रामगढ़ प्रखंड में चक्रवाती तूफान डाना का असर लगातार तीसरे दिन परिलक्षित हुआ. शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे तथा धूप नहीं निकली.रुक-रुक कर हल्की वर्षा भी हुई तापमान में काफी गिरावट आई. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान गिरने के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गयी है. जिसके कारण है बाजारों में लोगों की उपस्थिति आम दिनों की तुलना में कम रही. लोग घरों से नहीं निकले. स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति में भी बड़ी गिरावट आई. भारी वर्षा नहीं होने से किसानों ने राहत की सांस ली है. चक्रवाती तूफान डाना के कारण मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी भारी वर्षा की चेतावनी ने किसने की चिंता बढ़ा दी थी. खास तौर पर धान की खेती करने वाले किसान भारी वर्षा से धान के उत्पादन पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को लेकर आशंकित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है