दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के मसानजोर के ढलान पर हुआ हादसा
दो ट्रकों में टक्कर, एक के चालक की मौत, तीन घायल, सड़क जाम हो जाने से यातायात ठप
रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के मसानजोर के ढलान पर शनिवार की शाम दो ट्रकों में टक्कर हो जाने से एक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद मसानजोर थाना की पुलिस सभी को पुलिस जीप से सीएचसी रानीश्वर पहुंचाया. जहां एक के चालक को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना में ट्रक नंबर एपी 27 टीएक्स 1899 के चालक मुजम्मल अली की ट्रक के केबिन में फंस जाने से मौत हो गई है. वहीं उसी ट्रक के खलासी जहांगीर अली गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्हें माथे पर गंभीर चोट लगी है. दोनों असम के रहने वाले बताये जा रहे हैं. दूसरी ट्रक डब्ल्यू बी 53 बी 5865 के चालक गोबिंद विश्वास जो सैंतिया का रहने वाला है तथा खलासी अताउल अंसारी सुगनो का रहने वाला है. दोनों घायल है. चालक गोबिंद विश्वास ने बताया कि वह सैंतिया से ट्रक पर चावल लोड कर दुमका की ओर जा रहा था. इसी क्रम में दूसरा ट्रक दुमका की ओर से तेज गति से मसानजोर के ढलान पर उतर रहा था. ढलान पर उतरते वक्त उस ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो देने से नीचे से उपर उठ रहे ट्रक को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गया. दुर्घटना में चावल लदा ट्रक भी सड़क पर तिरछा होकर फंस जाने से सड़क जाम हो गया. घटना के बाद रानीश्वर थाना की पुलिस रघुनाथपुर मोड़ पर दुमका की ओर जाने वाले वाहनों को रघुनाथपुर बरमसिया पथ होकर दुमका भेज रही है. मसानजोर के सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के नीचे ढलान पर तीखा मोड़ होने से अक्सर सड़क दुघर्टना घटते रहता है. पिछले महीने यहां एक मकई लदा ट्रक पलट जाने से मकई के बोरी के नीचे दब कर एक बच्चे व दो महिला की मौत हो गई थी. धाजापाड़ा ढलान, मसानजोर ढलान तथा मसानजोर बस स्टेंड के पास सड़क दुर्घटना में एक दशक के दौरान कई लोगों की जानें जा चुकी है. फिर भी भारी वाहनों को मसानजोर पहाड़ होकर गुजरने के बदले वैकल्पिक व्यवस्था पथ निर्माण विभाग की ओर से नहीं की जा सकी है या हादसे की वजह ढूंढकर उसमें सुधार नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है