Loading election data...

उधारी नहीं देने पर बम और गोली चलाकर फैलायी दहशत

दुकानदार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 26 जून को सुबह भी श्यामदेव यादव ने फोन पर गाली गलौज करते हुए गोली मारने का धमकी दी थी

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:09 PM

सरैयाहाट. जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरी गांव में मंगलवार देर रात उधार नहीं देने पर बम पटकने व दहशत फैलाने की नीयत से गोली फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार बांका जिला के बंधुआकुरा गांव का युवक अजीत यादव बंदरी गांव के बाल किशोर मंडल के किराना दुकान से 700 रुपये का सामान लिया और कहा कि कुछ दिन बाद रुपये देंगे. तब दुकानदार ने कहा कि वह छोटा मोटा कारोबारी करता है उधारी नहीं दे पायेगा. ऐसे में उक्त युवक यह कहकर गया कि आते है सब पैसा देते हैं रुको. थोड़ी देर बाद अजीत यादव, उसके पिता श्यामदेव यादव सहित तीन मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात छह युवक दुकान पर आए और दुकानदार बालकिशोर पर बम फेंक दिया. दुकानदार बालकिशोर भागते हुए हो हल्ला करने लगा. इसी दौरान अजीत गोली चलाने लगा. बम और गोली की आवाज सुन गांव के लोग जुटने लगे तब सभी अपराधी भाग निकले. दुकानदार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 26 जून को सुबह भी श्यामदेव यादव ने फोन पर गाली गलौज करते हुए गोली मारने का धमकी दी थी. जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसने प्रस्तुत किया है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें अजीत यादव एवं श्यामदेव यादव को नामजद एवं अन्य को आरोपित बनाया गया है.

उक्त दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस द्वारा विभिन्न एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

– दिलीप हांसदा,

प्रभारी थाना प्रभारी सरैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version