Loading election data...

सरैयाहाट में डीटीओ ने दो वाहन को किया जब्त

डीटीओ जयप्रकाश करमाली द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 8:13 PM

सरैयाहाट. टोल टैक्स प्लाजा के पास मंगलवार देर रात्रि डीटीओ जयप्रकाश करमाली द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोड व जरूरी कागजात नहीं रहने के कारण एक मालवाहक ट्रक और एक हाइवा ट्रक को जब्त कर सरैयाहाट थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी समय उनके द्वारा वाहन जांच की जा सकती है और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई भी की जायेगी, ताकि यातायात नियमों का पालन हो और आम लोगों पर भी इसका व्यापक असर हो सके. ओवर हाइट और ओवर लोड लेकर चलने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. रोड परमिट, इंश्योरेंस सहित अन्य कागजातो की जांच की गयी. मौके पर सरैयाहाट थाना पुलिस मौजूद थे.

सीओ ने गिट्टी लदे वाहनों की जांच की

शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा कॉलेज के पास गिट्टी लदे वाहनों की जांच सीओ कपिलदेव ठाकुर के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान गिट्टी लदे कई ट्रक व हाइवा की जांच की गयी. जांचोपरांत वाहनों को छोड़ दिया गया. सीओ ने बताया कि गिट्टी लदे वाहनों में ओवरलोड की जांच जिला खनन कार्यालय के निरीक्षक द्वारा किया गया. सही पाये जाने पर वाहनों को छोड़ दिया गया. टीम में सीओ के अलावा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह, जिला खनन कार्यालय के ब्रह्मदेव यादव व गौरव सिंह तथा जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version