अंडर- 14 बालक वर्ग में निपनियां की टीम बनी विजेता

पढ़ाई के साथ खेल में भी बेहतर करें एवं अपने प्रखंड का नाम रौशन करें

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:11 PM
an image

सरैयाहाट. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भतुरिया खेल मैदान में शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद यादव उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को बताया कि पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन में बहुत जरूरी है. पढ़ाई के साथ खेल में भी बेहतर करें एवं अपने प्रखंड का नाम रौशन करें. इस प्रखंड के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. सिर्फ जरूरत है उन्हें निखारने की. इस खेल प्रतियोगिता में अंडर- 17 बालक वर्ग में प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय महुरा की टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककनी टीम रही. अंडर- 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम विजेता बनी, जबकि उपविजेता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय ककनी की टीम रही. अंडर- 14 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय निपनियां की टीम विजेता रही. इस मौके पर विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बालमुकुंद यादव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरोज कुमार झा, सहायक शिक्षक नीलम कुमार झा द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरपी संजीव कुमार, उत्तम कुमार चौधरी, सीआरपी में रामप्रसाद महामारिक अजीत ठाकुर, मिथिलेश झा, रानू सिन्हा, शंभू प्रसाद साह इत्यादि शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version