डीएमओ ने शिकारीपाड़ा में दो क्रशर प्लांट को किया सील

अवैध ढंग से संचालित पाया गया क्रशर, काफी अनियमितता पायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:15 PM
an image

दुमका. दुमका में नव पदस्थापित जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अवैध ढंग से संचालित पत्थर खदानों व क्रशर प्लांटों को चिन्हित कर कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया है. अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण को लेकर सख्त कदम उठाने की बात उन्होंने योगदान के साथ ही कही थी और अवैध कारोबारियों को चेतावनी भी दी थी कि अवैध कारोबारी सुधर जाए अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे के निर्देश पर अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर मंगलवार को दुमका जिले के शिकारी पाड़ा में छापेमारी की एवं वहां अवैध रूप से संचालित हो रहे दो क्रशर को चिह्नित किया एवं सील कर दिया. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शिकारीपाड़ा मैं अवैध रूप से क्रशर संचालित किया जा रहा है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने खान निरीक्षक गौरव कुमार सिंह एवं ब्रह्देव यादव के साथ शिकारीपाड़ा पहुंचे, जहां पर दो क्रशर में छापेमारी की. क्रशर की जांच की गई तो नियमानुसार क्रशर का संचालन नहीं किया जा रहा था एवं काफी अनियमिततायें पाई गई, जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा क्रशर को सील कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version