Loading election data...

सिजुआ के पास गोवंशीय मवेशी लदा पिकअप पलटा

ग्रामीणों को आधार कार्ड के छाया प्रति लेकर जिम्मा दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:52 PM
an image

शिकारीपाड़ा. थाना क्षेत्र के सिजुआ के पास लोरीपहाडी-मलूटी सड़क से होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे गोवंशीय मवेशी लदा पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे उक्त ट्रक में लदे पांच गोवंशीय मवेशी घायल हो गये. मौके से चालक, खलासी व पशु तस्कर उक्त ट्रक को छोड़कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह, पशु चिकित्सक बाल मुकुंद प्रसाद व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पशु चिकित्सक श्री प्रसाद ने बताया कि इस दुर्घटना में पशुओं को हल्की चोटें लगी थी. स्थानीय ग्रामीणों को आधार कार्ड के छाया प्रति लेकर जिम्मा दिया गया. पुलिस द्वारा पिकअप ट्रक नंबर डब्ल्यू बी 53 सी 5915 को जब्त कर थाना लाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इलाज के उपरांत मवेशियों को स्थानीय ग्रामीणों को जिम्मा दिया गया है. इस मामले में वाहन चालक, मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

हाल के दिनों में बढ़ी है पशुओं की तस्करी

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल के वीरभूम इलाके की ओर पशुओं की तस्करी काफी तेजी से बढ़ी है. रोजाना हजारों मवेशियों को तस्कर शिकारीपाड़ा के रास्ते बंगाल तक ले जाते हैं. पुलिस द्वारा जांच अभियान के दौरान इस तरह के वाहनों को अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है और जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होती है, तब पुलिस कार्रवाई करने की ओर कदम बढ़ाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version